Jamshedpur firing: जमशेदपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं आए दिन गोली चालन की घटना घट रही है। ताजा मामला एमजीएम थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने बच्चों के विवाद में गोली चालन की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
अपराधी आए दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दें रहे है. शनिवार को ही बागबेड़ा और सोनारी थाना क्षेत्र में फायरिंग के बाद अब एमजीएम थाना क्षेत्र से फायरिंग की घटना सामने आई है जहां अपराधियों ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी ने बच्चों के विवाद के बाद फायरिंग कर दी.
अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.
जानकारी देते हुए पवन कुमार राय ने बताया कि उनका छोटा बेटा सार्थक पड़ोसी के बच्चे के साथ मिलकर साइकिल चला रहा था. तभी दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद पड़ोसी के बच्चे की मां ने उनके बेटे का हाथ मडोड़ दिया.
थोड़ी देर बाद आस–पास के लोग उसके घर पहुंचे और हाथ मडोड़ने का विरोध किया पर महिला के पति ने देख लेने की बात कही. इसके ठीक 10 मिनट के बाद ही उनके छोटा बेटा सड़क पर साइकिल चला रहा था और बड़ा बेटा प्रियांशु बालकोनी में था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनके बड़े बेटे पर फायरिंग कर फरार हो गए.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।