Jharkhand closed: केजीपी-टाटा सेक्शन के चिरुगोड़ा रेलवे स्टेशन पर ओलचिकी हुल बैसी के समर्थकों द्वारा सुबह 9 बजे से झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। लगभग 300 आंदोलनकारियों ने गैर रेलवे संबंधी कारणों से चिरुगोड़ा स्टेशन पर अप और डीएन दोनों लाइनों को अवरुद्ध कर दिया है। फिलहाल घाटशिला और धालभूमगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों को नियंत्रित किया जा रहा है।
Jamshedpur – Bagbera : चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल
Jamshedpur : बागबेड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया...