Jamshedpur: गैंगस्टर गणेश सिंह पर जमशेदपुर पुलिस ने CCA लगा दिया है. वह गिरिडीह जेल में बंद है और रंजीत सिंह हत्याकांड का आरोपी है. इससे पहले नीरज दुबे, चिंटू सिंह, डेविड, कन्हैया सिंह सहित अन्य पर पुलिस CCA लगा चुकी है. आपराधिक गिरोह को सहयोग करने में घाघीडीह जेल में बंद रवि जायसवाल पर भी CCA लगाने की तैयारी है. एमजीएम थाना से प्रस्ताव मांगा गया था. जिसके बाद कारवाई की गई.
JF-17 F-16 shot Down:लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमले, आतंकियों के ठिकाने तबाह
JF-17 F-16 shot Down:पलग्राम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्य अभियान...