Jamshedpur: गैंगस्टर गणेश सिंह पर जमशेदपुर पुलिस ने CCA लगा दिया है. वह गिरिडीह जेल में बंद है और रंजीत सिंह हत्याकांड का आरोपी है. इससे पहले नीरज दुबे, चिंटू सिंह, डेविड, कन्हैया सिंह सहित अन्य पर पुलिस CCA लगा चुकी है. आपराधिक गिरोह को सहयोग करने में घाघीडीह जेल में बंद रवि जायसवाल पर भी CCA लगाने की तैयारी है. एमजीएम थाना से प्रस्ताव मांगा गया था. जिसके बाद कारवाई की गई.
Dalma Village Road Crisis: गर्भवती और बीमार को‚ ग्रामीण खटिया पर पहुंचाते हैं बाहर
Dalma Village Road Crisis: अब भी अधूरी सड़क की उम्मीद, दलमा की तलहटी में बसे तुलिन गांव के लोग कर...