Jamua: भाजपा का जमुआ विधानसभा स्तरीय अभिनंदन समारोह सह विजय संकल्प यात्रा कार्यक्रम रविवार को साहू धर्मशाला मिर्जागंज में हुआ. समारोह में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाने के लिए जनता का आभार जताया. कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ता राज्य की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने तक आराम नहीं करें. राज्य सरकार महिला और युवा विरोधी है. भाजपा संविधान का सम्मान करती है. आपात काल के विरोध में अब हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा.
मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता सारठ विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार की नाकामियां गिनाईं. पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुआ विधायक केदार हजरा ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया. मौके पर साहेब महतो, प्रदीप सिंह, दारा हाजरा, विजय चौरसिया, विजय नन्दन तिवारी, सज्जन तिवारी, अजय राय, अशोक सिंह, बैजू यादव आदि मौजूद रहे.