Ranchi: झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के शपथग्रहण को लेकर चल विवाद और बीजेपी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद अब उनका नाम एक और विवाद से जुड़ गया है। मंत्री हफीजुल के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी पर राष्ट्रगान के अपमान पर आरोप लगाया गया है। राष्ट्रगान के दौरान बॉडी के एक्शन मुवमेंट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि राष्ट्रगान के दौरान मंत्री ने राष्ट्रगान को लेकर आदर नहीं दिखाया गया वो अपने शरीर कपड़े को ठीक करते हुए कैमरे में कैद हुए, उनका व्यवहार अपमानजन रहा। मंत्री के खिलाफ ये शिकायत भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्च पदाधिकारी राहुल दुबे ने दर्ज कराई है।
Jamshedpur : मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बाल संरक्षण के मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार टाउन हॉल, सिदगोड़ा में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बाल संरक्षण...