ईचागढ़ – सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर आगसीया के पास डीआईजी अजय लिंडा द्वारा गठित रेंज टीम द्वारा अबैध बालू लदे 9 हाइबा जप्त कर लिया । बुधवार को अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो द्वारा अबैध बालू परिवहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अबैध बालू के खिलाफ डीआईजी टीम द्वारा औचक छापामारी कर बालू लदे हाइबा जप्त किए जाने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को अबैध बालू परिवहन की सुचना पर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा टीम गठित कर अबैध बालू लदे 9 हाइबा को जप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जप्त हाइबा से किसी तरह का चालान नहीं मिलने पर रेंज टीम द्वारा बालू लदे 9 हाइबा को जप्त कर ईचागढ़ थाना को सौंप दिया। वहीं बुधवार को अंचलाधिकारी के द्वारा मामला दर्ज किया गया। मौके से चालक फरार बताया जा रहा है। बालू घाटों का निलामी नहीं होने से बालू का जहां किल्लत हो रहा है, वहीं बालू का मांग बढ़ने से ऊंची दामों में लोग बालू का खरीद रहे है, जिससे अबैध बालू कारोबार क्षेत्र में फल फूल रहा है। ऊंचे दामों के चलते रात के अंधेरे में चोरी छिपे अबैध बालू परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि डीआईजी द्वारा रेंज टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अबैध बालू के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा।
Big News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चली, बाल बाल बचे!
Amritsar: पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चलाये जाने की...