झारखंड सचिवालय व सभी कार्यालय 30 मार्च को खुले रहेंगे। इसका आदेश कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने 28 मार्च को जारी कर दिया। इसकी जानकारी सभी संबंधितों को दे दी गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित वित्तीय कार्यों के निष्पादन के लिए 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को सचिवालय और संलग्न कार्यालय के साथ-साथ राज्य सरकार अन्तर्गत वैसे सभी कार्यालय जहां शनिवार को अवकाश है, अन्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41