Jamshedpur: जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी परिसर में शुक्रवार सुबह हुए एक हादसे में 32 वर्षीय ठेका कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह घायल हो गए. आनन–फानन में उन्हे इलाज के लिए TMH अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. ओम प्रकाश का पैर झुलस गया है जबकि अंदरूनी चोटें भी आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश कंपनी परिसर के C ब्लास्ट फर्नेस में बिना सेफ्टी बेल्ट काम कर रहा था. इसी दौरान Co2 गैस का रिसाव हुआ. गैस की चपेट में आकर वह नीचे गिरकर घायल हो गया. हालांकि, कंपनी प्रबंधन का कहना है कि हॉट स्टीम की चपेट में आकर घटना हुई है. ओम प्रकाश ने कुछ खाया नहीं था जिससे वह और कमजोर था. स्टीम की चपेट में आकर वह गिरकर घायल हो गया है. फिलहाल ओम प्रकाश खतरे से बाहर है।
Jamshedpur – Bistupur fire in tyre warehouse : बिष्टुपुर टायर गोदाम में लगी, लाखों का सामान जलकर खाक, देखें VIDEO
Jamshedpur : जमशेदपुर के बिस्टुपुर के ओ रोड स्थित एक टायर के गोदाम मे आगलगी की घटना घटित हुई, जहां...