Seraikela : टाटानगर- राजखरसावां थर्ड लाइन 272/19A-272/17A डोमजुरी उलीडीह पुलिया सीनी के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही उसकी पहचान और घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. सीनी ओपी प्रभारी ने बताया अगर 72 घंटे तक पहचान नहीं होती है तो दाह संस्कार किया जाएगा.
Bhagalpur: सड़क किनारे घर में घुसी हाइवा, महिला की मौत
Bhagalpur: अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे बने फूस के घर पर पलट गई. इससे एक महिला की मौत हो गई. मृतका की...