Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस को ग्रामीण इलाके से एक बड़ी सफलता मिली है जहां अंतरराज्य मोटर साईकल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिसके पास से दर्जनों भर चोरी किये गए मोटर साईकल बरामद हुआ है।
ग्रामीण एसपी ऋषभ ग्रन्ग ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि जिस गिरह का पर्दाफाश किया गया है वो चोरी के बाइक को खरीद कर मोडिफाई कर भोले भाले ग्रामीणों को बेचा करता था। पुलिस को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी। कोवाली थाना क्षेत्र के बड़आमदा निवासी शेखर मंडल चोरी के मोटर साईकिल को मोडिफाई कर ग्रामीणों को बेचा करता था जिसमे नंबर प्लेट को भी बदल दिया करता था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कुल दर्जनों मोटर साईकल के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41