Jamshedpur: जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय स्कुल 9 विं तथा 11 विं कक्षा के अधिकतर छात्रों कों फेल कर दिये जाने के विरोध मे छात्रों तथा अभिभावकों ने मिलकर स्कुल मे जमकर बवाल काटा, साथ ही इसका पूरा दोष स्कूली शिक्षकों तथा स्कुल प्रबंधन पर लगाया.
बता दें विगत दिनों स्कूलों की परीक्षा संपन्न हुई थी, और प्रमाण आने पर स्कुल के दोनों ही कक्षा 9 विं तथा 11 विं के अधिकतर छात्रों कों 2 से लेकर 10 अंकों के लिए फेल कर दिया गया है, ऐसे मे छात्रों तथा अभिभावकों ने स्कुल मे जमकर बवाल काटा.
अभिभावकों की माने तो वें अपने बच्चों कों स्कुल पढ़ने के लिए भेजते हैं और उन्हें शिक्षित करना स्कूली शिक्षकों की जिम्मेवारी है और वो उसे नहीं निभा रहें हैं और छात्रों कों फेल किया जा रहा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41