Jamshedpur: हिट एंड रन कानून को लेकर देश भर में चालकों का जारी विरोध है. इसको लेकर चालकों द्वारा तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की गई है. इसी को लेकर बाजार में अफवाह है कि कल से पेट्रोल पंप बन्द रहेंगे।
चालकों की चल रही हड़ताल के बीच अचानक ही पेट्रोल पंप बंद होने की अफवाह शहर में फैल गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद शहर के पेट्रोल पंपों में तेल लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार की शाम ज्यादातर पेट्रोल पंपों में सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पेट्रोल पंप कर्मी भी परेशान हो गए. लोग तेल लेने के लिए आपस में ही उलझते दिखाई दिए. पेट्रोल पंप में तेल का स्टॉक सीमित होने की अफवाह पर जो जहां था वहां के नजदीकी पेट्रोल पंप में पहुंच गया और तेल लेने की आपाधामी में लगा रहा. साकची बंगाल क्लब स्थित पेट्रोल पंप के शिवजी सिंह ने बताया कि जिन पेट्रोल पंपों के पास अपना टैंकर है वहां हड़ताल का कोई असर नहीं रहेगा. जो ट्रांसपोर्टरों के जरिए तेल मंगवाते हैं वहां कुछ परेशानी जरूर हो सकती है. उन्होंने बताया कि उनके यहां पर्याप्त मात्रा में तेल का स्टॉक मौजूद है.
आपको बता दे कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल आपूर्ति करने वाले सारे टैंकर भारत सरकार के है जो हर हाल में आपूर्ति करेंगे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41