Punjab: किसानों ने आज 30 दिसंबर को पंजाब बंद का एलान किया है. MSP समेत 13 मांगों के समर्थन में किसानों का धरना प्रदर्शन नेशनल हाईवे पर शुरू हो गया है. खबरों के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. पंजाब के सभी जिलों में पुलिस एक्शन मोड में है.
दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे
जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे से पंजाब के सभी हाईवे बंद कर दिये गये हैं. 10 बजे से बसों का आना-जाना बंद है. बता दें कि अमृतसर-दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठ गये हैं. पंजाब को देखते हुए 52 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गया है. पंजाब बंद के दौरान राज्य के सभी बाजार और संस्थान बंद हैं, एयरपोर्ट रोड बंद है. यह दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ता है. बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर जाम है.
सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद
राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद हैं. हालांकि मेडिकल स्टोर सहित इमरजेंसी सेवाएं जारी है. हालांकि एयरपोर्ट, बारात, इंटरव्यू और एग्जाम देने जा रहे लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गयी है. अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसानों के लिए लंगर लगाया गया है किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बंद को आम लोगों का पूरा समर्थन मिला है.