Jamshedpur: नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सोनारी बिरसा बस्ती एवं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज एवं ग्रेजुएट कॉलेज आदि जगहों में भारत के आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।
ज्ञात हो की देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर पिछले साल 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था, इस साल भी 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन की घोषणा करते हुए समस्त देशवासियो से इस अभियान में भाग लेने का आग्रह किया।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि, “भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है, हर भारतीयों को इस अभियान में जुड़कर राष्ट्रीय एकता का परिचय देना चाहिए, औऱ तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करना चाहिए।”
जिला महामंत्री नीतीश राय ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से हर भारतीयों के अंदर में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी।मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ राजीव कुमार, मंच के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा, प्रदेश संयोजक आश्वनी झा, प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, भाजयुमो के प्रदेश सोशल मिडिया संयोजक सोनू ठाकुर ,जिला अध्यक्ष रितेश सिंह, जिला महामंत्री नितीश राय,समाजिक कार्यकर्त्ता शीतल कुमार, कोल्हान विवि छात्र संघ के संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार, छात्र नेता सूरज ओझा सहित बस्ती के सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।