Jharkhand ATS/धनबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच का दायरा अब झारखंड तक फैल गया है। शनिवार सुबह झारखंड एटीएस ने धनबाद के वासेपुर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया।
यह कार्रवाई नूरी मस्जिद के आसपास और गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में की गई, जहां से अयान जावेद, यूसुफ और कौशर समेत पांच लोगों को पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान हथियार भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल सभी से गहन पूछताछ जारी है।सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनका संबंध पहलगाम हमले के षड्यंत्र से हो सकता है। एटीएस टीम गिरफ्तार संदिग्धों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरणों की भी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में भी झारखंड एटीएस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में छापेमारी कर नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक, रांची के मेडिका अस्पताल में कार्यरत डॉ. इश्तियाक अहमद, आतंकी संगठन AQIS से जुड़ा पाया गया था।
झारखंड एटीएस आतंकी नेटवर्क के सफाए के लिए लगातार अभियान चला रही है और पहलगाम हमले की साजिश में शामिल नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।