Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता का एक से बढ़कर एक झलकी देखने को मिल रही है। पारंपरिक हथियार से लैस जेएमएम कार्यकर्ता राजधानी में सीएम आवास के बाहर जमे हैं वही ईडी की टीम द्वारा पूछताछ करने से आहत एक व्यक्ति सीएम आवास से बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसे समय रहते हिरासत में ले लिया गया।
इस बीच सीएम के समर्थन में आत्मदाह की चेतावनी देने वाला युवक गढ़वा से रांची पहुंचा. जिसे पुलिस के जवानों ने हिरासत में लेते हुए अरगोड़ा थाना को सौंप दिया है. बता दें कि युवक ने पहले ही ईडी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यदि मुख्यमंत्री को किसी ने छुआ भी तो वह आत्मदाह कर लेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41