Ranchi: 27 अक्टूबर से राजधानी रांची में आयोजित होने वाले वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए झारखंड की धरती पर सोमवार को कोरिया की टीम रांची पहुंच गई। जहां ढोल नगाड़ा के साथ खिलाड़ियों को झारखंडी गमछा व फूल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इधर इस चैंपियनशिप को लेकर ट्रॉफी को विभिन्न जिलों में प्रदर्शन के लिए रखा जा रहा है। वही कोरिया की टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।वही 22 तारीख को ही जापान और रात में मेजबान भारत की भी टीम पहुंच गई है,
वही आज 23 अक्टूबर को कोरिया टीम पहुंची, 24 अक्टूबर को मलेशिया और 25 अक्टूबर को चीन और थाइलैंड की टीम पहुंचेगी। वहीं जापान की टीम झारखंडी ढोल लगाने के साथ एयरपोर्ट पर ही जमकर थिरकती नजर आई।
*जमशेदपुर के बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को वोट करने के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41