Jamshedpur: महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह ने कहा है की यूनियन में महिला प्रतिनिधि को आरक्षण दिया जाए जिससे वे संगठित होकर उनके हक और अधिकार की बात प्रबंधन या उचित फोरम में रख सके। उन्होंने कहा कि महिला इंटक की प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं से मिलकर उनको उनका अधिकार, नियम और कानून की जानकारी देनी होगी।
उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र मसलन बड़े कारखाने में स्थिति थोड़ी सी बेहतर है पर असंगठित क्षेत्र में महिलाओं के साथ स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में पुरुष मजदूरों को रोजाना मजदूरी ज्यादा मिलती है पर वहीं महिला मजदूर को कम मजदूरी दी जाती है। उन्होंने कहा कि पहले महिला इंटक के प्रतिनिधि नेताओं को पॉलिसी नियम कानून की जानकारी रखनी होगी और एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41