Witchcraft Suspicion/सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में 30 मार्च को रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद महिला की पहचान नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्त के रूप में की।
सरायकेला एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए महज 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतका के पोते लक्ष्मण कैवर्त और उसके साथी चंदन कैवर्त को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी पोते ने अपनी दादी को डायन मानते हुए हत्या की साजिश रची थी। अपने साथी चंदन की मदद से उसने धारदार हथियार से वार कर दादी की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या या हादसे का रूप देने के लिए शव को मोटरसाइकिल से लाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।