श्रीनगरः सीनियर आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर का नया डीजीपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, 1992 के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को 30 सितंबर 2024 तक विशेष महानिदेशक (एसडीजी)के रूप में तैनात किया गया है। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की देखरेख करने वाले विशेष महानिदेशक के रूप में काम करेंगे। वह एक अक्टूबर से जम्मू और कश्मीर के डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति (एसीसी) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक समिति ने ‘नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी)’ के महानिदेशक के तौर पर 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी प्रभात का कार्यकाल समय से पहले खत्म करने के गृहमंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.
आदेश में कहा गया है, एसीसी ने अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति दिशा-निर्देशों में छूट देते हुए आंध्र प्रदेश के आईपीएस प्रभात की एजीएमयूटी कैडर में अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है, जो एजीएमयूटी कैडर में शामिल होने की तारीख से तीन साल के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी. समझा जाता है कि दाआईपीएस अधिकारी प्रभात को नयी जिम्मेरी दी जा सकती है. एजीएमयूटी का तात्पर्य अरूणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्रशासित प्रदेश है जिसके लिए नियंत्रक निकाय केंद्रीय गृह मंत्रालय है.
नलिन प्रभात का संबंध हिमाचल प्रदेश के मनाली से है. एनएसजी का डीजी नियुक्त किए जाने से पहले वो सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर सेवा दे चुके हैं. एनएसजी चीफ नियुक्त किए जाने पर उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने बधाई दी थी.