9 लाख से शुरू 7 सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा के लोग दीवाने हो रहे है| पिछेल साल दिसंबर 2023 में भी यह एमपीवी अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग रही। बीते दिसंबर मारुति अर्टिगा ने मारुति सुजुकी की ईको, एक्सएल6 और इनविक्टो के साथ ही टोयोटा इनोवा सीरीज की क्रिस्टा और हाईक्रॉस, रूमियन, किआ कारेन्स, रेनो ट्राइबर समेत अन्य पॉपुलर सस्ती-महंगी एमपीवी को पछाड़ दिया है। इससे अंदाजा लगता है कि लोगों को कम दाम की 7 सीटर कार खूब पसंद आती है और इसमें अर्टिगा निश्चित रूप से टॉप चॉइस है। मारुति सुजुकी अर्टिगा को दिसंबर 2023 में 12,975 लोगों ने खरीदा। अर्टिगा की बिक्री में सालाना और मंथली रूप से बढ़ोतरी हुई है। वहीं, प्राइस की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शोरूम प्राइस 8.64 लाख रुपये से लेकर 13.08 लाख रुपये तक है।
दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ईको
देश की दूसरी सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईको की हर महीने बंपर बिक्री होती है और बीते दिसंबर 2023 में भी इसे 10,034 लोगों ने खरीदा। मारुति ईको की एक्स शोरूम प्राइस 5.27 लाख रुपये से शुरू होकर 6.53 लाख रुपये तक जाती है।
टॉप 10 एमपीवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी एक्सएल6 है, जिसे पिछले महीने 2226 लोगों ने खरीदा। इसके बाद टोयोटा रूमियन की 883 यूनिट, रेनो ट्राइबर की 666 यूनिट, मारुति सुजुकी इनविक्टो की 502 यूनिट, महिंद्रा मराजो की 62 यूनिट और प्रीमियम एमपीवी टोयोटा वेलफायर की 37 यूनिट बिकी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41