पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पर एक बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से टाटा स्टील की नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. इस संबंध में नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने बताया की घायल युवक अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. जिस कारण उसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है. वह स्वयं दुर्घटनाग्रस्त हुआ या कोई वाहन ने उसे टक्कर मारी है इसकी जांच की जा रही है. सबसे पहले घायल को अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि उक्त ओवर ब्रिज के मोड़ पर हमेशा ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पुल एस आकार का होने की वजह से तेज रफ्तार वाहन चालक अपनी साइड छोड़ दूसरी साइड में चले जाते हैं.
Sonari: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी के द्वारा निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया
Jamshedpur: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी, जमशेदपुर में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सूप दउरा एवं प्रसाद का निःशुल्क...