Jamshedpur: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को पूरे दिन बाद छाए रहे. शाम में अनुमंडल के कई क्षेत्रों में बूंदा-बांदी हुई. दिन में बादलों की वजह से ठंड कम महसूस हुई, लेकिन शाम ढलते ही तेज ठंड का अहसास होने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर चार दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद क्षेत्र में तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में चार दिसंबर के बाद कनकनी बढ़ेगी.
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...