Jamshedpur: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को पूरे दिन बाद छाए रहे. शाम में अनुमंडल के कई क्षेत्रों में बूंदा-बांदी हुई. दिन में बादलों की वजह से ठंड कम महसूस हुई, लेकिन शाम ढलते ही तेज ठंड का अहसास होने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर चार दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद क्षेत्र में तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में चार दिसंबर के बाद कनकनी बढ़ेगी.
गाजियाबाद : फर्जी दस्तावेज से 1 हजार करोड़ से ज्यादा की जमीन हड़पने वाला शातिर गिरफ्तार
गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद पुलिस ने नाम और पता बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके 1,000 करोड़ से ज्यादा की जमीन...