मॉनसून: झारखंड में कभी हीटवेव की लहर है तो कभी बारिश. मौसम में गर्मी और उमस से लोग बेहद परेशान हैं. सभी को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. लोग हल्की-फुल्की नहीं, अब झमाझम बारिश करने वाले काले बादलों की राह निहार रहे हैं. हालांकि, रांची मौसम विभाग ने पहले ही 18 से 19 जून तक प्रदेश में मानसून की एंट्री की बात कही थी, लेकिन अभी झमाझम बारिश का दौर झारखंड में शुरू नहीं हो सका है।

आमतौर पर 15 से 18 जून के बीच झारखंड में मानसून आ जाता था. लेकिन, इस बार थोड़ा लेट चल रहा है. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि अधिक कार्बन एमिशन की वजह से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या देखी जा रही है. इसका असर आप राज्य में लेट मौसम के तौर पर भी देख सकते हैं.
आखिर कब तक आएगा मानसून?
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि South-West मानसून 3 से 4 दिन लेट है. 18 जून तक आना था पर अब 22 जून तक आ सकता है. हालांकि, अब माहौल बन चुका है. 20 और 21 जून तक पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की संभावना है. लेकिन, 22 जून से मानसून वाली बारिश की पूरी संभावना है. मानसून पलामू जिले के रास्ते राज्य में प्रवेश कर सकता है.
इस बार मानसून में सामान्य वर्षा देखी जाएगी. इससे खास करके किसानों को काफी फायदा होगा. उनकी फसल को पर्याप्त पानी मिल पाएगा और खासकर अंडरग्राउंड वॉटर चार्जिंग के लिए भी सामान्य मानसून वरदान साबित होगा.