Ulidih Police Station/जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में शनिवार सुबह एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। मृतक की पहचान खड़िया बस्ती निवासी ननकू लाल के रूप में हुई है, जो पेशे से कारपेंटर था। ननकू का शव उसके ही घर के पीछे खेत में पड़ा मिला।
उसके सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे ननकू एक करीबी दोस्त के साथ घर से निकला था, जो उसके साथ ही काम करता था। अब परिजनों को संदेह है कि वही दोस्त हत्या की जानकारी का अहम सूत्र हो सकता है। घटना के बाद से वह युवक लापता है।
जब परिजन उसके घर पहुंचे, तो पता चला कि वह भी गायब है।परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे और फिर 12:30 बजे ननकू को फोन किया गया, लेकिन उसने दोनों बार कॉल रिसीव नहीं किया। उन्हें लगा कि वह शादी की पार्टी में व्यस्त होगा, इसलिए कोई चिंता नहीं की गई। लेकिन अगली सुबह जब उसकी लाश मिली तो पूरा परिवार सदमे में डूब गया।
पुलिस को घटनास्थल से ननकू का मोबाइल कवर मिला था, जबकि फोन किसी मोहल्ले के लड़कों को मिला। पुलिस अब कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि ननकू को आखिरी बार किसने कॉल किया था और किससे उसकी बातचीत हुई थी।पुलिस के अनुसार, हत्या की मुख्य कड़ी ननकू का साथी हो सकता है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, परिवार वालों को उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो सकेगा।