Tiger in Dalma/जमशेदपुर: दलमा रेंज के डीएफओ सब आलम ने बताया कि दलमा में अब भी बाघ मौजूद है. 21 दिसंबर को बाघ के प्रवेश की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से लगातार वन विभाग नजर बनाये हुए था। पैरों के निशान के आधार पर पुष्टि होने के बाद अलग अलग लोकेशन में ट्रैप कैमरा लगाया गया. ट्रैप कैमरा में बाघ दिखा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बाघ का मूवमेंट दिन में भी हो रहा है और उसे दलमा का वातावरण पसंद आ रहा है। डीएफओ ने बताया कि दलमा में बाघ का आना काफ़ी सुखद और शुभ संकेत है।
IED Bomb: बाबूडेरा जंगल में 5 किलो का आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने मौके पर ही किया नष्ट
IED Bomb/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी...