भारत में हर साल हजार से भी ज्यादा फिल्में बनती हैं। इन फिल्मों में अभिनेता कई अलग-अलग किरदारों में नजर आते हैं। इस बीच उनका कोई किरदार इस कदर मशहूर हो जाता है कि वो उनकी पहचान से जुड़ जाता है। इस साल भी कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं और उनमें अभिनताओं का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है। हालांकि, पर्दे पर फैंस के लिए अपने चहेते कलाकार को पुलिस की वर्दी में देखना हमेशा से काफी दिलचस्प अनुभव रहा है। ऐसे में आज हम बात करेंगे उन कलाकारों की, जो इस साल पुलिस की वर्दी पहने नजर आए या आने वाले हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में पुलिस की वर्दी पहने नजर आए थे। बीते कुछ सालों में तीन बार अलग-अलग वर्दी पहने नजर आ चुके हैं। वह साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ में पहली बार वर्दी में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने सेना के जाबांज अधिकारी कैप्टन विक्रम बत्रा का वास्तविक किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। इसके बाद वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में बतौर पुलिस अधिकारी नजर आए। यह सीरीज इस साल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसमें सिद्धार्थ को उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी। इसके तुरंत बाद वह फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आए। इस फिल्म में भी वह एक सेना के एक जवान के रूप में नजर आए थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मंटो’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘रमन राघव’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह पिछले कुछ समय से जी5 की हालिया रिलीज फिल्म ‘रौतू का राज’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। फिल्म 28 जून को रिलीज हुई थी। इससे पहले भी वह ‘रात अकेली है’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ चुके हैं।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। वह अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं कर चुके हैं। हालांकि, वह पहली बार फिल्म ‘देवा’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह जबर्दस्त एक्शन करते नजर आएंगे। हाल में ही उनका एक पोस्टर निर्माताओं की तरफ से जारी किया गया है। इस पोस्टर में वह बेहद अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म 11 अक्तूबर को इस साल ही रिलीज होने वाली है।
अजय देवगन
अजय देवगन पर्दे पर कई बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने ‘नाजायज’, ‘गंगाजल’, ‘इंसान’, ‘सिंघम’ आदि फिल्मों में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। हालांकि, पुलिस ऑफिसर के किरदार में उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी से मिली है। इस फ्रेंचाइजी की पहली कड़ी ‘सिंघम’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म को मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। अब अभिनेता इस फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट एक नवंबर 2024 तय की गई है।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह भी पुलिस की वर्दी में नजर आ चुके हैं। वह ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी के निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंबा’ में पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल भी रही थी। इस फिल्म के बाद वह इस साल भी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह कैमियो करते नजर आने वाले हैं। उनके अलावा अक्षय कुमार भी इस कॉप यूनिवर्स के अपने किरदार ‘सूर्यवंशी’ को निभाते हुए पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे।