Jamshedpur: रेलवे के जमीन पर विधायक, सांसद फंड से जब विकास का कार्य किया जा रहा है तो पंचायत स्तर पर विकास के कार्य को क्यों रोका जा रहा है या समझ से परे है। अगर ऐसा होता है तो सारे पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसका जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी होंगे। पंचायत प्रतिनिधि का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर एक मांग पत्र सौंप कर पंचायत स्तर पर विकास का कार्य किए जाने की मांग करेगी।
Golmuri Firring Case: जमशेदपुर में बदमाशों का कहर जारी, फायरिंग की एक और घटना से दहशत
Golmuri Firring Case: टुइलाडुंगरी में स्कूटी सवार युवक पर फायरिंग‚ गोली लगने से बचा, गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी में...