Theft in Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित बंगला नंबर 12बी में चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह बंगला सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी का है, जो अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं।

परिवार सहित उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित अपने गांव गए थे। गुरुवार को जब वे शहर लौटे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। चोरों ने घर से ₹25,000 नकद समेत करीब ₹3 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है। घटना थाना के पास ही हुई जिससे चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।