
MYM: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा टाटानगर ने वार्षिक समारोह (23-24) एवं शपथ ग्रहण समाहरो (24-25) की कार्यक्रम को संपूर्ण किया गया। यह कार्यक्रम जुबली पार्क स्तिथ रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह को प्रारंभ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के स्वस्थ एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता को मंच के सदस्य अंकुर मोदी जी के द्वारा अंग्वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी के समक्ष अपने विचार प्रकट किया और शाखा द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और निवर्तमान अध्यक्ष मोहित मुनका एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और उनके पूरी कार्यकारिणी सदस्यों को अपनी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका उपस्थित थे।मंच के सदस्यों के द्वारा उन्हें अंग्वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।श्री विजय आनंद मुनका जी ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों के सामने अपनी विचार प्रकट की और नर्वनिर्वाचित कमेटी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता को अंग्वस्त्र पहनाकर समानित किया गया। उन्होंने प्रवीण अग्रवाल को शपथ ग्रहण करवाया और प्रवीण अग्रवाल और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और कार्यभार सम्भालने के विषय में अवगत कराया।
समारोह के प्रारंभ में बर्ष 2023-24 के किए गए कार्यों की उपलब्धि पर पूर्व अध्यक्ष मोहित मुनका ने विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि इस सत्र में राष्ट्र के द्वारा तीन पुरस्कार और प्रांत द्वारा 10 पुरस्कार शाखा को पुरस्कृत की गई है।कुल 13 पुरुस्कार जिसमें सर्वश्रेष्ठ शाखा श्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सचिव और ऐसे ही कई पुरस्कार मंच को मिली है।
इस समारोह में वर्ष 2023-24 में कार्यो के लिए मंच के कार्यसमिति सदस्यों अनुज गुप्ता, अनीस पटवारी, अंकुर मोदी, राहुल चौधरी, अंकित मुनका, रोहित अग्रवाल, विष्णु गोयल, आलोक अग्रवाल, पंकज संघी, प्रशांत अग्रवाल,सौरभ सोंथालिया ,मनीष चौधरी, नवनीत बंसल को सम्मानित किया गया।
नंद किशोर अग्रवाल ने नवनिर्वाचित कमिटी में सचिव आलोक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल और सारे ऑफिस बेरेयर को शपथ ग्रहण करवाया।
बिमल रिंगसिया ने नयी कार्यसमिति सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया। मंच संचालन प्रशांत अग्रवाल के द्वारा किया गया। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने मोहित मुनका को प्रदेश कार्य समिति सदस्य में मनोनीत किया. सभा स्थल पर पहुंचे सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.समाज के आदरणीय बंधुओं में से ओम प्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, विनोद देबुका , विनोद शर्मा, मानव केडिया, अनिल रिंगसिया, संदीप मुरारका, नेतेश धूत, अभिषेक अग्रवाल, उमेश खिरवाल, लिप्पु शर्मा , कमल किशोर अग्रवाल मारवाड़ी महिला मंच के सदस्य,सुरभि शाखा के सदस्य एवं मारवाड़ी युवा मंच के जमशेदपुर शाखा के सदस्य इत्यादि मौजूद थे।
धन्यवाद ज्ञापन नर्वनिर्वाचित कमेटी के सचिव आलोक अग्रवाल ने किया ।समारोह के अंत में राष्ट्र गान गाकर समारोह की समाप्ति की गई।