खरसावां: पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां के अंतर्गत खरसावां प्रखंड के आमदा के कुचाई चौक से बडाबामबी पथ के 15 किलोमीटर तक 6, 74, 22, 200, रुपए की लागत से राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य होगा जबकि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत 2.23 करोड़ की लागत से खरसावां के दितसाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य होगा जिसका शिलान्यास खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इसके अलावा विधायक योजना टीएसपी 2023__24 के तहत 3.80 लाख की लागत से खरसावां के दितसाई में 100, फीट पीसीसी और साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य और खरसावां के टुनियाबाडी में लगभग 5 लाख की लागत से बनने वाले स्नान घाट का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया मौके पर विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार विकास पर विशवास करती है यही वजह है खरसावां विधानसभा क्षेत्र मैं विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है उन्होंने कहा कि चौमुखी विकास में सडकों की भूमिका अहम हो जाती है जो भी सड़कों जंजर है उनका निर्माण कराया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, पथ निर्माण विभाग के कार्य पालक अभियंता गणेश हेंब्रोम सहायक अभियंता ललित कुमार नायक, खरसावां थाना प्रभारी पिटू मेहथा, अमर सिंह हासदा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि अनूप सिंह देव प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, मी, सलाम, धानु मुखी, बाबलु हेंब्रोम, भवेश मिश्रा रानी हेंब्रोम, ललन तिवारी मोहम्मद बस्सी अकबर जिया, सानगी साधु चरण सीय उपस्थित थे.
