Ranchi: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज होता है. इस बार यह पर्व 6 सितंबर यानी आज मनाया जायेगा. हरतालिका तीज के दिन सुहागनें निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस खास अवसर पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने भी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ फोटो शेयर की है. हेमंत ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर पत्नी को हरतालिका तीज की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हरतालिका तीज पर प्रदेश की सभी बहनों/माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार दांपत्य प्रेम का प्रतीक है. यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि आपके जीवनसंगिनी का त्याग और समर्पण एक सुखी परिवार की नींव है. महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से ही समाज मजबूत होगा. मेरी कामना है कि आप सभी की प्रार्थना भगवान सफल करें और आपके पारिवारिक जीवन में सदैव खुशियां बनी रहें. सभी दंपतियों को पुनः हरतालिका तीज की शुभकामनाएं.
Jamshedpur Mango accident : स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत छोटा पुल पर मंगलवार दोपहर एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी....