जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने निदेशक मंडल में प्रमोद अग्रवाल को शामिल कर लिया है. प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन सह एमडी रह चुके है. वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में विनिवेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके है. मध्य प्रदेश सरकार में वे प्रधान सचिव के पद से भी रिटायर हुए है. वे मोरेना और महासामुंद में उपायुक्त रहे है. वे आइआइटी मुंबई और एमटेक की डिग्री ले चुके है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन है जबकि वाइस चेयरमैन नोएल नवल टाटा है.
वहीं, डायरेक्टर के पद पर दीपक कपूर, फरीदा खमबता, भारती गुप्ता रामोला, वीके शर्मा, डॉ शेखर सी मांडे, सौरभ अग्रवाल है. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन और इडी व सीएफओ कौशिक चटर्जी समेत अन्य लोग शामिल है. दूसरी ओर, सेबी के नियम के तहत नये डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर नोटिस जारी किया गया है, जिसके लिए इ वोटिंग भी करायी जा रही है. 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक लोग इ वोटिंग के जरिये उनकी नियुक्ति पर अपनी राय दे सकते है. इ वोटिंग के जरिये शेयरधारकों से राय भी ली जायेगी. यह प्रोसेस का हिस्सा है.