Jamshedpur: टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में 24 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन करेगा. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी घोषणा गुरुवार को की. 9वें संस्करण के मैराथन का थीम रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन है. इस साल दौड़ की श्रेणियों में कुछ खास विकल्प शामिल किए गए हैं. ‘आनंद रन’ 2 किमी की परिवार-मैत्री व गैर-प्रतिस्पर्धी दौड़ में हर आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा 5 किमी व 10 किमी की मैराथन दौड़ रखी गई है. प्रतिभागियों के लिए कुल करीब 10 लाख रुपय की पुरस्कार राशि रखी गई है. हाफ मैराथन के विजेता को एक लाख का इनाम मिलेगा.
IPL 2025:मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन
IPL 2025 /मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने वाला है, और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस...