Jamshedpur: टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में 24 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन करेगा. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी घोषणा गुरुवार को की. 9वें संस्करण के मैराथन का थीम रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन है. इस साल दौड़ की श्रेणियों में कुछ खास विकल्प शामिल किए गए हैं. ‘आनंद रन’ 2 किमी की परिवार-मैत्री व गैर-प्रतिस्पर्धी दौड़ में हर आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा 5 किमी व 10 किमी की मैराथन दौड़ रखी गई है. प्रतिभागियों के लिए कुल करीब 10 लाख रुपय की पुरस्कार राशि रखी गई है. हाफ मैराथन के विजेता को एक लाख का इनाम मिलेगा.
Brickless Hotel Ranchi: रांची में बन रही इमारत‚ नहीं लग रही एक भी ईंट
Brickless Hotel Ranchi: पारंपरिक भवन निर्माण से अलग हटकर झारखंड की राजधानी रांची में एक अनोखी बहुमंजिला इमारत खड़ी हो...