जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों का बोनस समझौता सोमवार को हो गया. काफी ज्यादा जद्दोजहद के बाद टाटा स्टील के कर्मचारियों के बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. बताया जाता है कि पहले के तय फार्मूला के तहत कर्मचारियों को काफी कम बोनस मिलना था. लेकिन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू समेत अन्य पदाधिकारी के दबाव के बाद राशि बढ़ पायी. इसके तहत कर्मचारियों का बोनस के मद में इस साल 303 करोड़ मिलेगा. ऐसे में कर्मचारियों का बोनस की राशि 17.89 फीसदी हो रही है.
पिछले साल बोनस के रूप में बंटे थे 314.70 करोड़ रुपये
पिछले साल बोनस मद में 298.82 करोड़ रुपये प्रबंधन से मिले थे , लेकिन यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपये दिये थे. इस तरह 314.70 करोड़ रुपये बोनस के मद में बांटे गये थे. कुल 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिला था. पिछले साल कर्मचारियों को औसतन 1,59,738 रुपये मिले थे. एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1 लाख 21 हजार 718 रुपये बोनस मिले थे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4 लाख 61 हजार 019 रुपये बोनस मिले थे. करीब दो साल से कर्मचारियों को 20 फीसदी और उसके अतिरिक्त भी लाभ मिलता रहा है. ऐसे में अब दारोमदार यूनियन पर है कि वह इस बार भी 20 फीसदी बोनस कर्मचारियों को दिलाये.