Jamshedpur: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में काम के दौरान अस्थायी कर्मचारी बाइसिक्स श्रीराम प्रसाद की मौत हो गयी. श्रीराम प्रसाद भालुबासा के रहने वाले है, जिनकी उम्र 54 साल बतायी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स के रियर एक्सेल विभाग में बाइ सिक्स कर्मचारी श्रीराम शर्मा काम कर रहे थे. वे बी शिफ्ट में थे. इसी दौरान अचानक से उनको चक्कर आया और बेहोश हो गये. उनको तत्काल वहां से टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसको हार्ट अटैक आ गया था. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी, जिसके बाद परिजन दौड़ते भागते अस्पताल पहुंचे, जहां कर्मचारी की मौत के बाद परिवार सदमा में आ गया. घटना की सूचना मिलने के बाद सारे आला अधिकारी पहुंच गये है. इस घटना के बाद सारे कर्मचारी में शोक की लहर है. करीब चार दिनों पहले ही एक स्थायी कर्मचारी की टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में काम के दौरान मौत हो गयी थी. अब दूसरी मौत के बाद सनसनी फैल गयी है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41