Tata Founders Day: जमशेदपुर के जनक एवं टाटा समूह के संस्थापक की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाई जाएगी, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है, इसके विस्तृत जानकारी हेतु एक वार्ता का आयोजन किया गया जहां टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील युआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे, बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुबली पार्क मे आकर्षक विद्दूत सज्जा की गई है, साथ ही दोराब्जी पार्क मे भी आकर्षक विद्दूत सज्जा की गई है, वहीँ प्रमुख कोरपोरेट बिल्डिंग के अलावे शहर के 26 गोलचक्कर एवं सड़कों को विद्दूत सज्जा से पाट दिया गया है, 2 मार्च संध्या बेला मे जुबली पार्क से विद्दूत सज्जा का उद्घाटन टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरण सहित गरमान्य अतिथियों के उपस्थिति मे होगी, बता दें जुबली पार्क मे संध्या पांच बजे से लेकर रात्रि के दस बजे तक पैदल पार्क मे प्रवेश कर सकते हैँ वहीँ रात्रि 10 से 11 बजे तक वाहनो का प्रवेश पार्क मे होगा। वहीँ 3 मार्च को टाटा कंपनी परिसर एवं बिस्टुपुर पोस्टल पार्क मे संस्थापक जे. एन. टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक विद्दूत सज्जा का आनंद शहरवासी उठा पाएंगे।
JF-17 F-16 shot Down:लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमले, आतंकियों के ठिकाने तबाह
JF-17 F-16 shot Down:पलग्राम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्य अभियान...