St. Xavier’s School: जमशेदपुर के खासमहल स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में पहली वार्षिक पुरस्कार रात्रि वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री हसन इमाम मालिक (खेल प्रबंधन, जे.आर.डी टाटा स्टील एवं हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य कोच) एवं श्री मोहम्मद तौकीर आलम (डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर, जमशेदपुर) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष प्रस्तुति में सोशल मीडिया की बुराइयों और उसके प्रभावों पर प्रकाश डाला गया, जिससे उपस्थितजन काफी प्रभावित हुए।समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री अवधेश गिरी (मुख्य प्रबंध निदेशक, ए.एस. कंस्ट्रक्शन), श्रीमती राजकुमारी घोष (एचओडी, आर्का जैन यूनिवर्सिटी), विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती लूसी सिंह, श्री इंद्रजीत कल्सी (सचिव, शारदा यूनिवर्सिटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट), श्री रंजन कुमार सिंह (एसजीबी ब्रांडसबवे), श्री पीयूष सिंह (शांडिल्य इंडस्ट्रियल एंड सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा. लि.), विद्यालय प्रबंधक श्री सुशील सिंह एवं विद्यालय सचिव श्री सौरव गिरी मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के एडमिन के.सी भारती, कोऑर्डिनेटर स्वाती झा, कल्चरल हेड चुमकी कुमारी, वाइस कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता गजल तथा समस्त शिक्षकगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।