Shobha Yatra Chandil: रामनवमी के पावन अवसर पर चांडिल अनुमंडल में श्रीराम सनातन समिति के तत्वावधान में एक विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन 6 अप्रैल 2025 (रविवार) को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा।
इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर शुक्रवार को समिति की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने की।उन्होंने जानकारी दी कि यह शोभायात्रा चांडिल स्टेशन स्थित पुराने पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभूम कॉलेज मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर तक जाएगी।
यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में रामभक्त भगवा ध्वज के साथ शामिल होंगे, वहीं मातृशक्ति की बड़ी भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।मुख्य झांकियों में आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुति, भगवान श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर, भारत माता की 11 फीट ऊंची तस्वीर, श्रीराम दरबार, डंका और आधुनिक साउंड सिस्टम पर भक्ति संगीत के साथ श्रद्धालु झूमते नजर आएंगे।
समिति के अनुसार, इस वर्ष महिला सहभागिता पहले की अपेक्षा कहीं अधिक रहेगी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में महारानी लक्ष्मीबाई और रानी दुर्गावती का रूप धारण कर धार्मिक व सांस्कृतिक संदेश देंगी।समिति ने शोभायात्रा की सुचारु व्यवस्था हेतु 300 प्रमुख कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं और समस्त चांडिल अनुमंडलवासियों से अनुरोध किया है कि अपने घर से कम से कम एक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के महासचिव नवीन महंती, महामंत्री विमलेश मंडल, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।