Seraikela: सरायकेला जिला के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण रेखा नदी गौरी घाट से हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन, राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नदी घाट पर व्यापक जमाने में अवैध रूप से बोल उठाओ का प्रमाण अधिकारियों को मिला. वहीं क्षेत्र के आसपास स्टॉक को भी टीम ने देखा और स्टॉक की नापी कर नोट किया. छापेमारी दल में जिला प्रशासन से एसडीएम, झारखंड प्रदुषण बोर्ड से राम प्रवेश और स्थानीय थाना की टीम थी.
भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से आए अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक अखबार में गौरी घाट से अवैध बालू उठाव की प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. इस मामले में 15 अप्रैल को एनजीटी में सुनवाई है. उसके पूर्व ये छापेमारी की रिपोर्ट एनजीटी में 13-14 अप्रैल को प्रस्तुत कर दिया जायेगा.उन्होंने बताया की मौके से किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कोई वाहन बरामद किया गया है. स्टॉक को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. संबंधित सभी लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया जायेगा.
उन्होंने बताया की मौके से किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कोई वाहन बरामद किया गया है. स्टॉक को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. संबंधित सभी लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया जायेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41