जमशेदपुर:धालभूमगढ़ SDO पारुल सिंह ने बारीडीह नदी घाट पर छापामारी कर अवैध बालू उठाव करते चार ट्रक पकड़ा है. किसी के पास भी बालू ढोने का चालान नहीं था. जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में बालू उठाव पर रोक को लेकर खनन विभाग का कोई फार्मूला काम नहीं कर रहा है. हर रोज रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में विभिन्न नदीं घाटों से धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है और सुबह होते ही बालू माफिया उसे डंप करके कालाबाजारी कर रहे है.
ट्रक चालकों को भी हिरासत में ले लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. उधर एसडीओ की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि पूर्व में बालू घाटों व नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. एनजीटी की रोक के बावजूद नदी घाटों पर अवैध बालू का उठाव जारी है. बावजूद बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव कर के एनजीटी की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस अवैध बालू उठाव में पुलिस की मिलीभगत है, जिससे दिन से उजाले में भी माफियों द्वारा बालू उठाव का कार्य जारी है.