SC ST Budget/रांची: झारखंड में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए बनी विकास योजनाओं में कथित कटौती को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सोमवार को रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और वृत मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने केंद्र की नीतियों को दलित-विरोधी और आदिवासी-विरोधी करार दिया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति उप-योजना और जनजाति उप-योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि में विगत वर्षों में भारी कटौती की गई है। राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में 1974-76 के बीच शुरू हुई इन योजनाओं का उद्देश्य था कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों को मुख्यधारा में लाया जाए।
लेकिन 2021 से 2024 तक केवल 3500 करोड़ रुपये जारी किए गए, जबकि 10 वर्षों में यह आंकड़ा 11 लाख करोड़ रुपये होना चाहिए था।प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के. राजू रांची दौरे पर आएंगे और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इसके अलावा, डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को रांची में सुबह 9 बजे एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जो डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक तक जाएगी।पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने संविधान के अनुच्छेद 275(1) का हवाला देते हुए कहा कि इसमें आदिवासी समुदाय के लिए विशेष प्रावधान हैं, जिन्हें केंद्र सरकार को पूरी निष्ठा के साथ लागू करना चाहिए।
उन्होंने इन योजनाओं का वार्षिक ऑडिट कराने की मांग की ताकि पारदर्शिता बनी रहे।कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी संसद में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है और इन योजनाओं को कानूनी दर्जा देने की मांग की है। अगर केंद्र सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस आगे शांति पूर्ण जन आंदोलन करेगी।