Saraikela/chandil: चांडिल बुधवार को जमशेदपुर के समाज सेवी डॉ विजय मोहन सिंह ने दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में एकेले ही सफाई अभियान चलाया.आपको बतादें की दलमा में सावन की प्रथम सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किये।साफ सफाई ना होने की बजह से कई तरह की प्लास्टिक बोतलें अन्य कचरा सामग्री देखने को मिला जिसको देखते हुए समाज सेवी डॉ विजय मोहन सिंह ने एकेले ही दलमा सफाई करना सुरु कर दिया।
दलमा चढ़ने वाली रास्ते में प्लास्टिक बोतल एवं दलमा शिव मंदिर परिसर के पास पड़े कचड़े एवं प्लास्टिक को एकत्रित कर अपने निजी वाहन से नीचे उतार कर वन विभाग को सौप दिया ।और जागरूकता के तौर पर दलमा चढ़ने वाले नीचे चेक नाका में सभी लोगों से अपील की है कि इधर – उधर कूड़े न फेंक केवल कूड़ेदान का इस्तेमाल करें.जितना कम हो सके प्लास्टिक का प्रयोग कम करें।दलमा में इस प्लास्टिक बजह से किसी बेजुबान जानवर की जान भी जा सकता है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।