Saraikela: सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम तुलगां जंगल में बैल व बछड़े का शिकार करने के बाद बाघ हाइवे पार कर चांडिल की ओर पहुंच गया है. चांडिल के पाटा में घूम रहे बाघ ने मंगलवार की रात 8.30 बजे सूमो वाहन पर हमला बोल दिया. हमले के बाद ओझल हो गया लेकिन इलाके में दहशत बरकरार है. बताते हैं कि इस हमले में सूमो पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक रूदिया निवासी राजकुमार महतो सूमो पर सवार होकर चावलीबासा से चैनपुर लौट रहे थे. सूमो में 6 लोग सवार थे. चांडिल गोलचक्कर के पास रांची -टाटा हाइवे से महज 500 मीटर दूर रूदिया दड़दा मार्ग पर सूमो पर बाघ ने छलांग लगा दी.
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...