Saraikela: सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम तुलगां जंगल में बैल व बछड़े का शिकार करने के बाद बाघ हाइवे पार कर चांडिल की ओर पहुंच गया है. चांडिल के पाटा में घूम रहे बाघ ने मंगलवार की रात 8.30 बजे सूमो वाहन पर हमला बोल दिया. हमले के बाद ओझल हो गया लेकिन इलाके में दहशत बरकरार है. बताते हैं कि इस हमले में सूमो पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक रूदिया निवासी राजकुमार महतो सूमो पर सवार होकर चावलीबासा से चैनपुर लौट रहे थे. सूमो में 6 लोग सवार थे. चांडिल गोलचक्कर के पास रांची -टाटा हाइवे से महज 500 मीटर दूर रूदिया दड़दा मार्ग पर सूमो पर बाघ ने छलांग लगा दी.
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में...