Saraikela: सरायकेला पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खरसावां स्थित बंद पड़े अभिजीत प्लांट से चोरी कर स्क्रैप ले कर भाग रहे 6 चोरों को धर-दबोचा है.जिनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चुराए गए स्क्रैप तार को बरामद किया है.
मामले के संबंध में सरायकेला थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि 2 जून की रात सरायकेला थाना पुलिस गश्ती दल रात्रि गश्त पर थी. तभी अहले सुबह 5 बजे गुट्टूसाईं विद्यालय के पास दो पिकअप वैन में कुछ लोगों को सवार देखा. पुलिस गश्ती दल द्वारा पकड़ कर पूछताछ करने पर पिकअप वैन में सवार लोग अलग-अलग जवाब देने लगे. जहां पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस गश्ती टीम ने दोनों पिकअप वैन(JHO6L 4380, JH05DE 0879) की जांच की तो पाया कि दोनों वाहनों में स्क्रैप के केबल लदे हुए हैं, पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया जिसमें पाया गया कि सभी 6 शातिर चोरों ने खरसावां के अभिजीत प्लांट से लोहे के केबल चुराए हैं. पुलिस के गिरफ्त में आए इन शातिर चोर में मुख्य रूप से गुलाम वारिस ,नौशाद अंसारी, मोहम्मद जलाल, अब्दुल रियाज ,मोहम्मद एजाज काजी खैरुल शामिल है.
लंबे अरसे से हो रही है बंद अभिजीत प्लांट में चोरी
खरसावां स्थित बंद अभिजीत प्लांट चोरों के लिए चारागाह साबित होता आया है. लंबे समय से यहां बंद प्लांट से स्क्रैप आदि की चोरी होती रही है. कई एक मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. बावजूद इसके अक्सर चोरी की घटनाएं यहां घटित होती रहती है. गौरतलब है कि बंद पड़े प्लांट से अब तक लाखों की संपत्ति चोरी हो चुकी है.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...