Saraikela: भोजपुरी की सुपर स्टार गायिका निशा उपाध्याय से सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने मंगलवार बात कर उनका हाल चाल जाना। बता दे की कुछ दिन पहले छपरा जनता बाजार के समीप एक कार्यकर्म में हर्ष *फायरिंग के दौरान उनके पैर में गोली लगी* जिसका पटना के मैक्स अस्पताल में इलाज कर दिया गया है ।जानकारी के मुताबिक अभी वो ठीक है और अपने घर पर आ चुकी है। डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है जल्द ही जख्म भर जाने पर वो अपने प्रसंशको के बीच होगी । श्री तिवारी ने जब उनसे पूछा कि क्या आप पहले की तरह ही स्टेज शो करेंगी तो उन्होंने बताया की इस दुख की घड़ी में जितना प्यार और आशीर्वाद आप जैसे प्रशंसकों का मिला है मैं आप सभी का ऋणी हो गई हु और जल्द ही दुगने जोश से मैं और ज्यादा अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करूंगी।बताया जाता है की भोजपुरी इंडस्ट्रीज मे काफी फ्लोवर है निशा उपाधयाय के और इनके चाहने वालो का मिलने के लाइन लगा रहता है ।
Honeytrap Scam: बीटेक ग्रेजुएट सऊदी से लौटा‚ महिला ने फेसबुक-व्हाट्सएप पर बनाया शिकंजा
Honeytrap Scam: टेल्को थाना क्षेत्र की 45 वर्षीय विवाहित महिला और दो बेटियों की माँ, जयश्री दास, ने प्यार ऑनलाइन...