Saraikela: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सरायकेला वन प्रमंडल प्रांगण में वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण की अध्यक्षता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण ने कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मियों को तंबाकू सेवन से मुक्त रहने और दूसरों को इससे मुक्त रहने के लिए प्रेरित करने की सामूहिक शपथ दिलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के माध्यम से तंबाकू के उपयोग एवं उससे संबंधित अन्य गंभीर मुद्दों के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाया जाता है। तंबाकू का सेवन अनेकों स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा हुआ है। और दुनिया भर में समय से पहले मृत्यु का प्रमुख कारण है। तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने से इससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। तथा आर्थिक दबाव को भी कम किया जा सकता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यह याद रखना जरूरी है कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही अपने भविष्य को स्वस्थ एवं उज्जवल आकार दिया जा सकता है। इस अवसर पर सरायकेला वन प्रमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक असीत नायक, सहायक लिपिक श्रीमती कनिका दास, जगन्नाथ गोप, प्रेम चंद्र कुंभकार एवं धर्मेंद्र सोय, निम्न वर्गीय लिपिक संतोष सिंह, मंगल सिंह कालुंडिया, अर्जुन लेयांगी, सौरभ कुमार एवं अमृत धावल होरो, बंगला चौकीदार दूधनाथ गंझु, आदेशपाल श्रीमती यशवंती महतो, बागुन हेंब्रम, श्रीमती डुसू मुंडाईन एवं श्रीमती जेमा कारोवा, डाक वाला सतीश सुंडी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर मलय कुमार पुष्टि एवं केशव रंजन महतो कार्यक्रम में शामिल रहे।
Harvard IAS India:चाईबासा-सरायकेला में लोकप्रिय रहे IAS अरवा राजकमल, अब वेटिंग फॉर पोस्टिंग में
Harvard IAS India: झारखंड के चर्चित और जनता के बीच लोकप्रिय IAS अधिकारी अरवा राजकमल एक बार फिर चर्चा में...