Jamshedpur: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रंगदारी मांगे के मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने सोमवार को जुगसलाई और बागबेड़ा में दबिश दी है. यह छापेमारी जमशेदपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है. मुंबई पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले के व्हाट्सएप नंबर की पड़ताल के बाद जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया था.
दरअसल, जांच में नंबर जमशेदपुर का निकला था. हालांकि टीम की दबिश के दौरान यह नंबर बंद मिला इस मामले में मुंबई के वर्ली थाना में केस दर्ज हुआ था. सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस की टीम अभी भी शहर में है.